अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 07 नवम्बर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत गंज बाजार में एसबीआई एटीएम के सामने सोने चांदी की दुकान से अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी आशीष सोनी पुत्र संतोष कुमार सोनी उम्र 33 साल निवासी वार्ड क्र. 10 बडा बाजार गोहद ने थाना गोहद आकर बताया कि मेरी सर्राफ की दुकान है, जिसमें बीच में पार्टीसन लगा होकर एक तरफ सर्राफा व दूसरी तरफ आर्टिफिसियल ज्वैलरी की दुकान है, सर्राफा की दुकान पर में स्वयं बैठता हूं और आर्टिफिसियल ज्वैलरी की दुकान पर मेरे बडे भाई का साला मनीष सोनी बैठता है, दोनों की दुकान में एक ही शटर लगी हुई है। मैं रविवार की शाम करीब चार बजे अपनी दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था। सोमवार के सुबह करीब 10.30 बजे मनीष ने दुकान खोली तो दुकान में पीछे से छेद दिखाई दिया, तब मनीष ने मुझे फोन पर बताया कि दुकान में चोरी हो गई है। जब मैंने अपनी दुकान पर आकर देखा तो मेरी दुकान की पीछे की दीवाल मे एक बडा छेद था फिर मैंने अपनी दुकान में रखे सामान को देखा, तो लोहे की अलमारी खुली होकर डिब्बे बिखरे थे, डिब्बो व अलमारी में रखे मिक्स चांदी की 70 जोडी पायल, 80 जोडी बिछिया, 20 सिक्के एवं सोने के मिक्स नाक की छोटी वाली 20 नग, चार पत्ते लोंग, 30 मंगलसूत्र के मोती सभी पुराने एवं नगदी नहीं मिले। जिन्हें कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। चोरी गए सामान की कुल कीमत 43 हजार रुपय बताई गई है।