दंदरौआ धाम में गुरु हरराय की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 06 नवम्बर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में गुरू हरराय की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज ने मां तुलसी का अभिषेक किया। साथ ही श्रृद्धालुओं ने पूजा अर्चना करके रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर महंत रामदास महाराज ने कहा कि तुलसी एक औषधीय पौधा है, सभी रोगों को दूर करने और शारीरिक शक्ति बढाने वाले गुणों से भरपूर है। इससे ज्यादा उपयोगी औषधि मनुष्य जाति के लिए दूसरी कोई नहीं है। तुलसी के पत्तों में कई औषधीय गुण होते हैं। इसलिए सभी को अपने-अपने घरों के आंगन में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, कार्तिक तिवारी, नरसी दद्दा, हरिओम बरुआ, मिच्चू बाबा सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।