जेबर नगदी सहित एक लाख का सामान चोरी

भिण्ड, 06 नवम्बर। रौन थाना क्षेत्र के ग्राम बौनापुरा में एक घर से अज्ञात चोर नगदी एवं जेबरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मनोज राजावत पुत्र उदयवीर राजावत निवासी ग्राम बौनापुरा ने थाना पुलिस को बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात उसके घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेबरात एवं नगदी सहित करीब एक लाख का सामान चोरी कर ले गए।