रेत का अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर ट्रॉली पकडी

भिण्ड, 06 नवम्बर। रौन थाना पुलिस ने रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के तहत रेत का अवैध परिवहन करते हुए गौरई गांव के पास से एक ट्रॉली मय ट्रेक्टरर जब्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार रविवार की अद्र्ध रात्रि को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस बल को भिण्ड भाण्डेर रोड पर ग्राम गौरई के पास रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रेक्टर ट्रॉली मिली। उसके पास रॉयल्टी की रसीद नहीं होने पर अवैध परिवहन की श्रेणी में पाए जाने पर ट्रेक्टर मय रेत से भरी ट्रॉली को जब्त कर थाने में रखवा दिया गया। साथ ही ट्रेक्टर चालक कन्हई पुत्र राम प्रकाश विश्वकर्मा निवासी ग्राम निवसाई थाना रौन के विरुद्ध धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया।