भिण्ड, 06 नवम्बर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत देहात थाना पुलिस एवं गोहद पुलिस ने करीब पांच हजार रुपए की अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार देहात पुलिस ने रविवार की शाम क्षेत्र के ग्राम बबेडी के मजरा राजा का पुरा से तेज सिंह जाटव पुत्र रामरतन जाटव निवासी राजा का पुरा बबेडी के कब्जे से देशी शराब के 30 क्वार्टर कीमत 2100 रुपए जब्त किए हैं। उधर गोहद पुलिस ने रविवार की रात देशराज पुत्र रामस्वरूप जाटव निवासी वार्ड क्र.पांच नूरगंज गोहद के कब्जे से कैंची की पुलिया मौ रोड गोहद से देशी शराब के 35 क्वार्टर जब्त किए, जिसकी कीमत 2800 रुपए बताई गई है। संबंधित थाना पुलिस ने आयोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।