बच्चे को शिवाजी, प्रताप मां ही बना सकती है : स्नेहलता

विद्या भारती एवं ग्राम भारती शिक्षा समिति का ऑनलाइन मातृ सम्मेलन आयोजित

भिण्ड, 14 जून। विद्या भारती जिला भिण्ड एवं ग्राम भारती शिक्षा समिति भिण्ड द्वारा ऑनलाइन मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल मातृशक्ति को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती स्नेहलता बैस ने कहा कि मां ही अपने बालकों को सीता सावित्री एवं शिवाजी, प्रताप बना सकती है।
इस मौके पर श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती आभा जैन ने छात्रों के विकाश में मां की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की आवश्यकता एवं भूमिका पर प्रकाश डालते हुए जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भैया बहिनों के समग्र विकास में मां का विशेष महत्व एवं योगदान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कु. दीक्षा भारद्वाज ने की। सरस्वती वंदना, संचालन श्रीमती रमा भदौरिया एवं आभार अखिलेश दुबे ने प्रकट किया। इस अवसर पर विभाग प्रमुख रघुराज सिंह चौहान, जिला समिति पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति सहभागी बने।