छात्रवृत्ति वितरण एवं परीक्षण से संबंधित बैठक आयोजित

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार द्वारा समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ली गई बैठक

भिण्ड, 14 जून। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लहार में विकास खण्ड के अंतर्गत समस्त संकुल प्राचार्यों एवं परीक्षण दल के सभी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी संकुल प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि आपके अधीनस्त समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वर्ष 2013-14 से ऑनलाइन संचालित है। छात्रवृत्ति संचालित उपरोक्त सत्र से गत सत्र तक का छात्रवृत्ति वितरण परीक्षण किया जाना है जिसमें संकुलवार, स्कूलवार, योजनावार, बजट शीर्षवार, छात्रवृत्ति स्वीकृत एवं वितरण वर्षवार का परीक्षण शत प्रतिशत करना है। जिसके तहत अधीनस्थ शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के समस्त अभिलेख वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार अद्यतन कर तीन दिवस में कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बीईओ लहार एसएन नीखरा, उत्कृष्ट प्राचार्य लहार करन सिंह कुशवाह, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक लहार शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, ब्लॉक एमआईएस कॉर्डिनेटर जानकी नंदन समाधिया, श्रीमती सुमन दौहरे लिपिक, दबोह प्राचार्य जागेश्वर निराला, आलमपुर प्राचार्य महेन्द्र सिंह यादव, राकेश सिंह तोमर, असवार प्राचार्य भारत सिंह गौतम, टोला से हरनारायण दीक्षित, कन्या लहार से चंद्रशेखर पाण्डेय सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।