बसपा प्रत्याशी रक्षपाल ने शुरू किया चुनावी जनसंपर्क

भिण्ड, 29 सितम्बर। हाल ही में बहुजन समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रक्षपाल सिंह कुशवाह को भिण्ड विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने शुक्रवार से शहर में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।
बसपा प्रत्याशी रक्षपाल सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को सब्जी मण्डी में अम्बेडकर मार्केट स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पहुंचकर सर्वप्रथम माल्र्यापण किया। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं के साथ शहर में जनसंपर्क कर चुनाव प्रसार शुरू किया।