कांग्रेस की मौ जनआक्रोश महारैली में टिकिट दावेदारों ने दिखाई ताकत
भिण्ड, 29 सितम्बर। मप्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समूचे प्रदेश में निकाली जा रही कांग्रेस की जनआक्रोश महारैली की मौ में जनआक्रोश महासभा में ग्वालियर-चंबल संभाग के यात्रा प्रभारी मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के समक्ष गोहद विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर टिकिट के दावेदारों ने ग्वालियर जिले के बेहट से सटी भिण्ड जिले की सीमा से लेकर मौ नगर के मुख्य बस स्टैण्ड के सभा स्थल तक बैनर, पोस्टरों, आतिशबाजी, लाइट डेकोरेशन, बैण्डबाजों के साथ अपने-अपने समर्थकों की भीड के साथ डॉ. गोविन्द सिंह और उनके साथ आए अतिथियों को पगडी पहनाकर, पुष्पवर्षा कर, हार व फूल मालाओं से स्वागत कर चुनाव के लिए पार्टी से टिकिट हासिल करने के लिए अपनी-अपनी ताकत दिखाई।
वहीं कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं की विभिन्न टोलियों ने भी रास्ते में जगह-जगह स्वागत, सम्मान कर मृत पडी कांग्रेस को एक बार फिर जीवित कर दिया है। जिले की सीमा पर ग्राम जितरबई के सरपंच नवल सिंह कुशवाह की टीम ने, ग्राम खेरिया चांदन पर मण्डी उपाध्यक्ष राजीव कौशिक की टीम ने, धर्म कांटे, पेट्रोल पंप पर संजीव यादव, सोनपाल यादव की टीम ने, गैस गोदाम पर जिला पंचायत सदस्य केशव देसाई की टीम ने, रेखा बसेडिया, डॉ धर्मवीर सिंह दिनकर, राजकुमार देशलहरा, डिवाइडर के पास व्यापार संगठन की ओर से अजय जैन, रामनिवास सोनी की अगुवाई में, बेहट रोड पर हिकमत पठान, समीर खान, सेवादल प्रमुख राजा पठान और तिलक सिंह राजौरिया, आजादनवी कुरैशी, इकबाल पठान, इरशाद पठान की टीम ने ऐतिहासिक स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सत्येन्द्र सिंह तोमर, गुड्डू भदौरिया, नन्हेराजा सिंह गुर्जर, देवेन्द्र सिंह गुर्जर, डॉ. दिनेश जैन, जागेश यादव, कमलेश सोनी, अजीत जैन, दिनेश राठौर, मनोहर सिंह गौर, रमेश राठौर, धर्मेन्द्र बाबा, जाहिद खां, आलोक मिश्रा, अवधेश प्रजापति, दिनेश राठौर आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
नया बस स्टैण्ड मौ पर आयोजित कांग्रेस की आक्रोश महारैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, प्रत्याशी कोई भी हो आप लोग मुझ पर भरोसा कर एक बार फिर कांग्रेस को जिता दें, मैं हर वक्त आपके सुख-दु:ख में साथ खडा रहूंगा। जब भी कोई परेशानी हो तो मुझे वे-हिचक फोन लगाएं या मेरे पास चले आएं। समस्या को हल करने का प्रयास करूंगा।
डॉ. सिंह भाजपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए उसकी विफलताओं पर जमकर बरसे। कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल बिन्दुओं को भी जनता के समक्ष रखा। सभा को पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, वासुदेव शर्मा, खिजर मोहम्मद कुरैशी, मानसिंह कुशवाहा, आशीष गुर्जर, केशव देसाई, राजीव कौशिक, तिलक सिंह राजौरिया सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।