भिण्ड, 29 सितम्बर। महिला बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के नेतृत्व में समेकित बाल संरक्षण योजना मिशन वात्सल्य के तहत खण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समितियां का प्रशिक्षण कार्यक्रम सामाजिक न्याय परिषद में आयोजित किया गया। जिसमें बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना ने समिति के सभी सदस्यों को बालकों के बारे में अवगत कराया कि 18 वर्ष से कम उम्र की आयु वाला प्रत्येक व्यक्ति बालक है और अधिनियम के तहत उन्हें विभिन्न प्रकार की संरक्षित दिए जाने का प्रावधान है।
कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना ने पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि एक्ट में विभिन्न प्रकार के बाल शोषण को आपराधिक प्रवृत्ति में माना गया है तथा रिपोर्ट न करने वापस अथवा अपराध की जानकारी होने पर सूचना न करने पर भी उक्त कृत्य को अपराध की श्रेणी में माना गया है, साथ ही अवगत कराया गया कि बच्चों को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में बताया जाए। इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ की तरह उन्होंने बताया कि साइबर अपराध में भी बच्चों की संलिप्तता अथवा साइबर अपराध से विभिन्न बच्चे पीडित होते जा रहे हैं, यह प्रवृत्ति कोविडकाल से अधिक बढ़ी है, क्योंकि उस समय सभी कुछ शिक्षा एवं विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा रहे थे, जिसके कारण बच्चों ने मोबाइल पर अधिक समय व्यतीत किया एवं वह किसी न किसी तरह से साइबर अपराध में पीडित हुए।
सभी को सुरक्षात्मक तथ्यों के बारे में बताया गया कि किसी भी अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें, अपनी निजी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर ना करें तथा ना ही अपनी लोकेशन शेयर करें। साथ ही सोशल मीडिया के बचाव के संबंध में समय-समय पर भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को पालन करें, इसके अतिरिक्त साइबर सिक्योरिटी के संबंध में भारत सरकार का ट्विटर हैंडल एवं 1930 टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत की जा सकती है। कार्यक्रम में शौर्य के संबंध में सभी को अवगत कराया गया कि शासन की विभिन्न योजनाओं से अधिकतम रहे एवं घरेलू हिंसा महिला उत्पीडन विभिन्न समस्याओं के संबंध में प्रचलित सरकार की विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित करें। बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत घटते लिंगानुपात पर चर्चा की गई। इसे बढाने के लिए सतत प्रयास करते रहें। महिलाओं एवं बालिकाओं के संबंध में संचालित विभिन्न योजनाओं से जोडा जाए महिला सशक्तिकरण को बढाया जाए।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास से लेखपाल आनंद मिश्रा, डाटा एनालिसिस जितेन्द्र शर्मा, कार्यालय कार्यकर्ता दीपेन्द्र शर्मा एवं भिण्ड ग्रामीण की परियोजना अधिकारी एवं समस्त सुपर वाइजर, लगभग 180 प्रतिभागी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षण किट एवं स्वल्पाहार दिया गया।