भिण्ड, 28 सितम्बर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआधाम में अनंत चतुर्दशी के पर्व पर गुरुवार को महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने मन्दिर परिसर में विराजे भगवान गणेशजी के दर्शन कर पूजा अर्चना करके विसर्जन के पहले आरती की।
इस अवसर पर महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि गणेश विसर्जन का दिन हमारे जीवन से सभी नकारात्मकताओं का विसर्जन करने का दिन माना जाता है। गणेश विसर्जन का दिन हमें याद दिलाता है कि हमें अपने अंदर के बुरे संस्कारों एवं लोभ, लालच, किसी मनुष्य के प्रति गलत भावना नहीं रखनी चाहिए। सभी बुराइयों से हमेशा के लिए दूर रहना चाहिए। इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, शिवशंकर कटारे, विष्णु काकोरिया, नरसी दद्दा, हरिओम बरुआ, मिच्चू बाबा सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।