भारत में सैटेलाइट पर एज कंप्यूटिंग करने वाले पहले युवा बने आर्यप्रताप

भिण्ड, 21 सितम्बर। मप्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्व. डॉ. राजेन्द्र प्रकाश सिंह के पौत्र एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पलता-डॉ. अवधेश प्रताप सिंह के पुत्र आर्यप्रताप सिंह ने एक बार फिर नाम रोशन किया है। कलीडियो स्पेस कंपनी के आर्यप्रताप सिंह ने भारत से सबसे पहले एज कंप्यूटिंग करके इतिहास बना दिया। एज कंप्यूटिंग सैटेलाइट में एक नई तकनीक जिसमें सैटेलाइट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षमता मिल जाती है, जिससे सैटेलाइट तत्काल रूप से अंतरिक्ष में ही प्रोसेसिंग कर लेती है। कलीडियो से आर्यप्रताप सिंह ने यह काम किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की कंपनी स्पाइरल ब्लू और सेटेलोजिक ने साथ में योगदान दिया है। उन्होंने 80 गुना कम समय में यह काम करके दिखाया। उनकी इस उपलब्धि पर मौ गणमान्यजनों ने आर्यप्रताप सिंह एवं उनकी पूरी टीम को बधाई है।