भिण्ड, 21 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत मेहगांव थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम बरहद में गांजे की खेती पर कार्रवाई करते हुए 35 पेड बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक एसडीओपी मेहगांव दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहगांव ओपी मिश्रा को गुरुवार के रोज जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम बरहद में एक व्यक्ति अपने गौंडा में बडी मात्रा में गांजे के पेड लगाए हुए है। पुलिस बल ने ग्राम बरहद पहुंचकर बताए गए स्थान पर देखा तो वहां गांजे के पेड खडे थे और एक व्यक्ति भी वहां मिला। उसे पुलिस ने दबोच कर 35 गांजे के हरे पेड जब्त किए, जिनका वजन 14 किलो 150 किलोग्राम पाया गया। जिसकी कीमत एक लाख 25 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी को मेहगांव थाना लाया जाकर उसके विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।