तीन पोकलेन मशीन एवं दो ट्रैक्टर पकडे
भिण्ड, 20 सितम्बर। असवार थाना क्षेत्र के गिरवासा गांव में पिछले कुछ महीनो से बिना अनुमति के चल रही रेत खदान पर अवैध उत्खनन की शिकायत जिलाधीश भिण्ड सतीश कुमार एस को मिल रही थी। जिस पर जिलाधीश ने स्वयं योजना बनाकर लहार एसडीएम के साथ पुलिस बल लेकर मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे खदान पर अचानक छापा डाला। जहां पर तीन पोकलेन मशीन रेत का उत्खनन करते हुए पाई गईं एवं दो ट्रैक्टर रेत से भरे हुए मौके से पकडे गए। सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में रखवाया गया है। यह गिरवासा रेत खदान असवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। खदान से वापस जाते समय जिलाधीश ने मिहोना में रेत से भरे हुए दो डंपरों को भी पकडा, जिन्हें मिहोना थाने में जगह का अभाव होने के कारण मछण्ड चौकी पर रखवाया गया है। इस कार्रवाई के बाद जिलाधीश भिण्ड के लिए रवाना हो गए थे। उनकी इस कार्रवाई से समूचे क्षेत्र के रेत माफिया में हडकंप मच गया है।
रेत भण्डारण में शर्तों का उल्लंघन करने पर अनुज्ञप्तियां निलंबित
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्राम उदोतपुरा तहसील लहार के खसरा क्र.636 रकवा 1.500 हेक्टेयर क्षेत्र एवं ग्राम दानीपुरा तहसील मेहगांव के खसरा क्र.18/1, 18/3, 19 रकवा 1.010 हेक्टेयर क्षेत्र स्वीकृत खनिज रेत भण्डारण अनुज्ञप्तियों की शर्तों का उल्लंघन किए जाने पर तत्काल प्रभार से आगामी आदेश तक अनुमति निलंबित कर दी है। कलेक्टर ने सूचना मिलने पर रात 10 बजे छापामार कार्रवाई करते हुए रेत खनन के कार्य में संलग्न पाए जाने पर खनिज अधिकारियों को कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को रात्रि में ग्राम गिरवासा में अवैध रेत उत्खनन में संलग्न तीन पोकलेन मशीन पाई जाने पर कार्रवाई की है।