मौ में अतिथि शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा

भिण्ड, 04 अगस्त। मौ नगर के कन्या संकुल में लगभग आधा दर्जन अतिथि शिक्षकों ने प्रभारी प्रचार्य कमल वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि पुराने अतिथि शिक्षकों को अन्य जगह रखा गया है जैसे अटेर, महंगाव। जबकि मौ नगर में इनको हटाने की सिफारिश की जा रही है। हमें पूर्व की तरह विशेष तोर पर अतिथि शिक्षक रखा जाए, जबकि एक और आदेश में बिना डीएड, बीएड अतिथि शिक्षक को भर्ती में नहीं रखा जाए। पूर्व से पदस्थ अतिथि शिक्षकों को ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज नहीं किया जा रहा है। संकुल प्राचार्य द्वारा डीईओ भिण्ड के आदेश बताया जा रहा है। जबकि लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल का आदेश है कि पूर्व अतिथि शिक्षक को रखा जाए, ऑनलाइन पोर्टल पर नियुक्ति दी जाए, डीईओ का आदेश से मौ के संकुल प्राचार्य ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिना डीएड, बीएड के ऑनलाइन पोर्टल पर नियुक्ति देने से इन्कार कर दिया है। संचालनालय के आदेश में उल्लेख है कि जो अतिथि शिक्षक पहले से स्कूल में सेवा दे रहा हैं। उन्हें वरीयता के अनुसार नियुक्ति दी जाए। जबकि पूर्व अतिथि शिक्षकों को पदस्थ संस्था की एसएमसी समिति द्वारा प्रस्ताव ठहराव संकुल प्राचार्य को ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने हेतु भेजे गए हैं और जिले में कई संकुल केन्द्रों में ऐसे अतिथि शिक्षकों को पोर्टल पर दर्ज कर लिया गया है। अब देखना है कि भिण्ड जिला शिक्षा अधिकारी इस विषय पर किया निर्णय लेते हैं।