बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल की सास और स्वरूप संपत रावल की मां डॉक्टर मृदुला संपत का निधन हो गया। पेशे से डॉक्टर मृदुला संपत ने अपने मुंबई स्थित घर पर अंतिम सांस ली। डॉक्टर मृदुला संपत 92 साल की थीं। डॉ मृदुला संपत गुजराती थिएटर एक्टर बच्चू संपत की पत्नी थीं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में स्वरूप संपत ने अपनी मां को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
अपनी खुद की मां को बुरे दौर में खो चुके हैं परेश रावल
द स्लो इंटरव्यू पर नीलेश मिश्रा के साथ अपनी बातचीत में परेश रावल ने कहा कि डॉक्टरों से जब उन्होंने मां के बारे में पूछा, तो उन्होंने परेश को बताया कि उनकी मां उस उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति में इतनी बड़ी सर्जरी के लिए तैयार नहीं थीं। दिल दहला देने वाले पल को याद करते हुए जब डॉक्टरों ने परेश को प्लग खींचने के लिए कहा।
परेश रावल ने खींचा मां का प्लग
उन्होंने याद किया- उसने मुझसे कहा, ‘परेश, वह लाइफ सपोर्ट पर है। अगर वह जाग भी जाती हैं, तो भी वह किसी को नहीं पहचान पाएंगी। वह बूढ़ी हैं और वह सर्जरी से नहीं बच पाएंगी। उनका दिमाग घायल हो गया है। इंतजार करके, आप उनका जीवन सुधार नहीं रहे हैं, आप उनकी मौत को लम्बा खींच रहे हो। प्लग खींचो। यह नैचुरल है और ये फैक्ट हैं।