कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 11 जून। राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें एडीएम प्रवीण फुलपगारे, डिप्टी कलेक्टर महेश बड़ोले, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, एसडीएम मेहगांव विजय राय, एसएलआर गजनफर अली सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने राजस्व समीक्षा बैठक में आरसीएमएस, नामांतरण, बटवारा, पीएम किसान, सीएम किसान सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत तहसील वार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश संबंधित राजस्व अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व अधिकारी अपने कार्य की ओर अब तेजी से ध्यान देकर प्रगति लाएं। उन्होंने बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर तहसीलदार मनीष जैन को सस्पेंड करने के निर्देश एडीएम को दिए।