कोतवाली पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा

भिण्ड, 02 फरवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी द्वारा अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर लगातार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को थाना कोतवाली पुलिस ने भ्रमण के दौरान हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड से लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर 575 डीआई एम.पी.30 ए.बी.0541 जो कि रेत से भरा हुआ था और प्रथम दृष्टया ओवर लोड भी दिखाई दे रहा था, जिसे रोक कर चालक से नाम पता पूछा तथा उससे परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे गए, किंतु चालक ने कोई दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किए जाने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने लाकर सुरक्षित रखवाया गया तथा कार्रवाई हेतु माइनिंग विभाग को अवगत कराया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक दिलीप सविता, सुनील कुमार, राजवीर भदौरिया, सैनिक कमल की मुख्य भूमिका रही।