केंसर और उसके निदान में चिकित्सक, समाज और परिवार की भूमिका

शीतला सहाय केंसर हॉस्पिटल में हुई संगोष्ठी

ग्वालियर, 31 जनवरी। शीतला सहाय केंसर चिकित्सालय ग्वालियर में ‘केंसर और उसके निदान’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में केंसर पीडि़त मरीजों और उनके परिवारीजनों एवं अन्य समाज सेवियों द्वारा पेश की गई शंकाओं का चिकित्सकों ने सरल ढंग से समाधान किया। संगोष्ठी का शुभारंभ ग्वालियर महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा बालिकाओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।

डॉ. श्रीमती करुणा सक्सेना के कुशल संचालन में चिकित्सालय के सरल, सौम्य स्वभाव के धनी निदेशक डॉ. वीआर श्रीवास्तव, न्यासी डॉ. अचला सहाय, डॉ. जीडी लड्डा, डॉ. मीरा श्रीवास्तव एवं अन्य चिकित्सकों के साथ-साथ ब्रह्मकुमारी सोनिका दीदी, समाज सेविका जेसीआई श्रीमती कविता स्वराज, अशोक सोनी निडर आदि वक्ताओं ने कहा कि केंसर अब लाइलाज नहीं है, जरूरत है तो नियमित इलाज और सकारात्मक सोच की। जिसमें सबसे बड़ी भूमिका परिवार, समाज व चिकित्सकों की होती है, जो मरीज के मन में आत्म विश्वास और आत्म मनोवल बढ़ाने का कार्य करके उसका जीवन बचाने में सहायक हो सकते हैं। महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार द्वारा केंसर जैसी जानलेवा बीमारी पर विजय पाने वाले मरीजों को केंसर योद्धाओं के रूप में शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।