विद्यालयीन शिक्षकों को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए

भिण्ड, 11 जून। विद्यालयीन शिक्षक संघ ने कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में अपने कार्य को संपादित कर रहे शिक्षकों को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए तथा मूल वेतन का 15 प्रतिशत कोरोना भत्ता दिए जाने की मांग की है।
संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भेजे ज्ञापन में मांग की है, मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों में शिक्षा के गुणात्मक विकास हेतु प्रभावशाली कदम उठाए जाएं। कोरोना काल में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था से वंचित छात्रों को एकमुश्त सम्मानजनक मानदेय भुगतान किया जाए, ताकि उनके स्वास्थ्य की समुचित देख-रेख हो सके। ज्ञापन में कोरोना काल में दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की कार्रवाई प्रभावी ढंग से की जाए तथा कोरोना कालखंड के पूर्व भी दिवंगत शिक्षकों के लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए। ज्ञापन की प्रतियां स्कूल शिक्षा सचिव, शालेय शिक्षा मंत्री एवं आयुक्त लोक शिक्षण को प्रेषित की गई। ज्ञापन में आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित किए जाने की भी मांग की गई है।