फूफ थाने में पदस्थ आरक्षक केशव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

करंट लगने की आशंका, पुलिस कर रही है जांच

भिण्ड, 19 अगस्त। फूफ थाना में पदस्थ आरक्षक केशव जाटव का मृत्य शव संदिग्ध परिस्थितियों में उन्हीं के बंद कमरे में पड़ा मिला। आरक्षक केशव जाटव मुरैना जिले के कैमरा गांव के रहने वाले थे। वह करीबन दो साल से फूफ थाना में कार्यरत थे, उसका स्वभाव भी काफी सीधा और सरल बताया गया है। वह फूफ के अटेर रोड पर सतीश जैन के मकान में किराए पर रहते थे। उसी मकान में दो और पुलिस वाले किराए पर रहते हैं|


जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जब आरक्षक केशव जाटव अपनी ड्यूटी पे समय पर नहीं पहुंचे, तब स्टाफ द्वारा उन्हें फोन लगाया गया। काफी देर तक फोन लगाने के बाद भी जब आरक्षक द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया, तब स्टाफ द्वारा उसी के मकान में किराए पर रहने वाले उप निरीक्षक देवीदीन अनुरागी को फोन लगाकर जानकारी ली गई। तब उप निरीक्षक द्वारा उसके कमरे पर जाकर देखा तो अंदर से गेट बंद था, आवाज लगाने पर जब कोई उत्तर नहीं मिला तो गेट तोड़ा गया, जहां आरक्षक केशव जाटव को संदिग्ध अवस्था में मृत पाया। फिलहाल मृत्यु होने की आशंका कूलर से करंट लगने की जताई जा रही है। पुलिस ने अपनी जांच आरंभ कर दी है।