आजाक विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नियम विरुद्ध सौंपा बाबू का प्रभार

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा किया जा रहे है भारी भ्रष्टाचार
राज्यमंत्री भदौरिया को सौंपा शिकायती पत्र

भिण्ड, 27 दिसम्बर। आदिम जाति कल्याण विभाग भिण्ड में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नियम विरुद्ध पदोन्नत कर बाबू का प्रभार दिया गया है। उक्त बाबू द्वारा विभाग में भारी भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश भारद्वाज मेहगांव ने नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया को सौंपे पत्र में की है।
राज्यमंत्री को सौंपे पत्र में अवगत कराया गया है कि होतम सिंह सुमन चतुर्थ श्रेणी कर्मचार है, जो पूर्व में आजाक विभाग भिण्ड में पदस्थ रहकर उनके द्वारा विभाग में भारी भ्रष्टाचार किया गया था, जिसकी जांच हेतु कलेक्टर भिण्ड द्वारा आयुक्त को कार्रवाई हेतु लिखा गया था, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। होतम सिंह सुमन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिला मुरैना से भिण्ड अपना स्थानांतरण स्वेच्छा से करवाकर पुन: भिण्ड में पदस्थ होकर जिला संयोजक से सांठ-गांठ कर विभाग में महत्वपूर्ण शाखा अजा विकास शाखा को देने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि इनके द्वारा पुन: भ्रष्टाचार किया जा सके। आयुक्त ने अपने पत्र में लिखा है कि सुमन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। इनके विरुद्ध कलेक्टर कार्रवाई करें, किंतु जिला संयोजक द्वारा उक्त पत्र को गुम कर इन्हें पदोन्नति कर वरिष्ठ बाबू का प्रभार दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी भ्रष्टाचारियों को सेवा से पृथक करने का कार्य कर रहे हैं, किंतु विभागीय जिला अधिकारी भ्रष्ट कर्मचारियों को खुला संरक्षण दे रहे हैं। इसलिए ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी होमत सिंह सुमन अद्धकुशल कारीगर को सीनियर अजा बालक छात्रावास लहार में चौकीदार के पद पर कार्य कराने हेतु आदेशित करें एवं इनके खिलाफ विभाग जाचं कराकर कार्रवाई करें।