हारजीत का दांव लगा सात आरोपी गिरफ्तार

29 हजार 500 रुपए नगदी, तीन बाईक, पांच मोबाइल बरामद

भिण्ड, 27 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे तथा सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर कामाख्या हॉस्पिटल के बगल वाली गली आर्य नगर मेें हार जीत का दांव लगा रहे सात जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 29 हजार 500 रुपए नगदी, तीन मोटर साइकिलें, पांच एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि कामाख्या हॉस्पिटल के बगल वाली गली आर्य नगर भिण्ड मेें हार जीत का दांव लगा रहे हैं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जुए के फड़ से आरोपीगण राहुल पुत्र राजेश शाक्य निवासी सुंदरपुरा बीटीआई रोड, धर्मेन्द्र पुत्र रामसिया शाक्य, रवि पुत्र जगदीश श्रीवास निवासीगण बीटीआई रोड बंबा का किनारा कबीर नगर भिण्ड, मनोज पुत्र भिकारी शाक्य निवासी सुंदरपुरा भिण्ड, राजकुमार उर्फ रामू पुत्र राधामोहन शाक्य निवासी बीटीआई रोड, मनीष सिंह पुत्र जयसिंह नरवरिया निवासी पाताली हनुमान मन्दिर के पास आर्य नगर भिण्ड, पंकज पुत्र शोभाराम शाक्य निवासी सुंदरपुरा बीटीआई रोड भिण्ड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच एंड्रॉइड मोबाइल, तीन मोटर साइकिलें- पेंशन प्रो क्र. एम.पी.30 एम.एल.0328, स्प्लेंडर क्र. एम.पी.30 एम.डब्ल्यू.2820, स्प्लेंडर क्र. एम.पी.30 एम.यू.1413 एवं 29 हजार 500 रुपए नगदी व 52 ताश पत्तों की गड्डी बरामद की है।
जुआरियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, रवि तोमर, सहायक उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील कुमार, दिलीप सविता, आरक्षक अभिषेक, दीपक, राहुल राजावत, रवि जादौन, दिलीप शाक्य, सुशील शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।