एमजेएस कॉलेज की रासेयो इकाई ने युवा नीति के तहत निकाली जागरुकता रैली

भिण्ड, 26 दिसम्बर। शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने राज्य युवा नीति के अंतर्गत जन जागरुकता के लिए रैली निकाली और युवा नीति के संदर्भ में परिचर्चा कर छात्रों से सुझाव भी लिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल ने बताया कि युवा नीति का उद्देश्य प्रदेश में ऐसे वातावरण का निर्माण करना है, जिसमें प्रत्येक युवा अपनी योग्यता को निखारते हुए आवश्यक कौशल अर्जित कर सके तथा आर्थिक रूप से सशक्त हो। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमला नरवरिया ने बताया कि 23 एवं 24 जुलाई 2022 को भोपाल में राज्य स्तर पर आयोजित यूथ महापंचायत में मुख्यमंत्री द्वारा मप्र में सशक्त युवाओं के निर्माण हेतु राज्य युवा नीति बनाने की घोषणा की गई थी। विभाग द्वारा नीति का प्रारूप अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के सहयोग से बनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों में अभिषेक शाक्य, अभिनेन्द्र, अंकित सिंह भदौरिया, अभिषेक, शिवम शर्मा, उन्नति शर्मा, शिवानी शर्मा, आरती बघेल सहित कई युवाओं ने अपने सुझाव दिए।