आईटीआई परिसर में एनसीसी शिविर 30 तक

भिण्ड, 25 दिसम्बर। 30 मारखां वटालियन एनसीसी भिण्ड कमाडिंग ऑफीसर ने बताया कि आईटीआई भिण्ड में 30 मारखां बटालियन एनसीसी भिण्ड की अगुवाई में आठ दिवसीय शिविर आयोजन 30 दिसंबर तक किया जा रहा हैं। जिसमें भिण्ड, मुरैना, के लगभग 300 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं।

ईकेवायसी नहीं कराई तो बंद हो सकती है राशन सुविधा

भिण्ड। मप्र शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने हेतु मप्र खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों के आधार व मोबाइल नंबर उनके डाटा बेस में दर्ज किए जाना हैं। जिनके आधार नंबर दर्ज हैं उनकी ईकेवायसी की जानी है। इस हेतु समस्त राशन कार्ड पात्रता पर्चीधारी परिवार के सभी सदस्यों के आधार व मोबाइल नंबर उनके डाटावेस में दर्ज किए जाने हैं। जो उपभोक्ता अपना ईकेवायसी नहीं कराएंगे उनकी राशन सुविधा का लाभ बंद हो सकता है।