एमजेएस कॉलेज में राष्ट्रीय युवा नीति पर जन जागरुकता रैली आज

भिण्ड, 25 दिसम्बर। शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड द्वारा 26 दिसंबर को राष्ट्रीय युवा नीति विषय पर विशाल जन जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य शासन स्तर पर युवा नीति निर्माण में युवाओं का सुझाव व सहभागिता सुनिश्चित करना है। इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल ने छात्रों को राष्ट्रीय युवा नीति निर्माण में छात्रों को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने हेतु आह्वान किया है।

आध्यात्मिक कवि सम्मेलन 28 को

भिण्ड। स्थानीय भारौली रोड स्थित सीतानगर में आयोजित पांच दिवसीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन में 28 दिसंबर बुधबार को शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक आध्यात्मिक कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक जयसिंह भदौरिया ने बताया कि इस अवसर पर बतौरमुख्य अतिथि राहुल सिंह कुशवाह जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी, विशिष्ठ अतिथि रंजीत सिंह मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता रामौतार सिंह चच्चू एवं संचालन कवि अंजुम मनोहर करेंगे। काव्यपाठ हेतु शिवबहादुर सिंह शिव, डॉ. शशिबाला राजपूत, प्रदीप वाजपेयी युवराज, मनोज स्वर्ण, अंजुम मनोहर आदि कवियों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति ने नगर के काव्य प्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होंने का आग्रह किया है।