आलमपुर-रतनपुरा सड़क पर घायल अवस्था में मिले कई गौवंश

भिण्ड, 07 दिसम्बर। आलमपुर-रतनपुरा सड़क पर पाल ढाबे के समीप बुधवार की सुबह करीब आधा दर्जन गाय एवं बछड़े घायल अवस्था में पड़े मिले हैं। जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिली तो लोग मौके पर पहुंच गए और अत्याधिक घायल चार बछड़ों को मेटाडोर के माध्यम से आलमपुर कस्बे में संचालित श्रीकृष्ण गौशाला में लाए, जहां पर घायल बछड़ो का उपचार किया जा रहा है। तो वहीं आलमपुर से भांपर की ओर जाने वाले रोड पर भी दो गौवंश के मृत अवस्था में मिलने की खबर है। इसलिए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञात गौ तस्करों ने पुलिस से पकड़े जाने के डर से चलते हुए वाहन से गौवंश को सड़क पर पटक दिया होगा। जिससे इनकी यह दशा हुई है।

इधर घटना की सूचना के पश्चात लहार से गौ रक्षक संतोष सिंह चौहान आलमपुर पहुंचे और स्थिति को देखकर आलमपुर पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। संतोष सिंह चौहान ने आलमपुर पुलिस को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि आलमपुर थाना अंतर्गत गेंथरी माता मन्दिर के पास मैन रोड पर बुधवार की सुबह लगभग एक दर्जन गौवंश को लावारिश हालत में पड़ा देखा गया। जिसमें चार गौवंश की हालत गंभीर थी और दो गौवंश मृत अवस्था में पड़े थे। शेष गौवंश चलने फिरने की स्थिति में थे। मौका स्थिति देखकर मामला तस्करी से जुड़े होने की संभावना प्रतीत होती है। और हो सकता है कि तस्करों द्वारा किसी वाहन द्वारा गौवंश को कहीं ले जाया जा रहा हो, पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से अज्ञात तस्कर गौवंश को बीच रोड पर डालकर भाग गए हों। इसलिए मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर गौ तस्करों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।