मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह
भिण्ड, 09 अगस्त। शहर के सदर बाजार स्थित एक मकान गिरने से 60 वर्षीय मकान मालिक घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया। मकान गिरने से सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं नगर पालिका अमला भी मौके के अलावा पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह भी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार मन्नीलाल जैन उम्र 60 वर्ष का सदर बाजार भिण्ड में मकान एवं कपड़े की दुकान है। सोमवार को भारी बारिश के चलते उनका मकान भरभराकर गिर गया। जिससे वे मलवे में दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु स्थानीय निवासियों के सहयोग से जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उपचार हेतु ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया है। हादसे की सूचना मिलने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नगर पालिका अमला भी मौके पर पहुंच गया और शहर का सबसे व्यस्ततम बाजार होने कारण जाम की स्थिति को देखते हुए मलबे को हटवा गया। इसके अलावा पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीडि़त परिवार को सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।