शहर कांग्रेस ने निकाली अगस्त क्रांति पद यात्रा

भिण्ड, 09 अगस्त। मप्र कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शहर कांग्रेस कमेटी भिण्ड ने अगस्त क्रांति पदयात्रा का आयोजन किया। अगस्त क्रांति यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार और किसान आंदोलन के विरोध में यात्रा निकाली गई। अगस्त क्रांति पदयात्रा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंन्दिरा गांधी की प्रतिमा से शुरू होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा गोल मार्केट पर समाप्त हुई।
इस मौके पर शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि नौ अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी, इसी की तर्ज पर बीजपी को गद्दी छोडऩे के लिए शहर कांग्रेस ने आज पद यात्रा का आयोजन किया है, देश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और किसान आंदोलन पर सरकार ध्यान दे। जिससे आम जनता की परेशानियां दूर हों, मप्र में कांग्रेस सरकार ने युवाओं महिलाओं और किसानों के हित में काफी काम किए थे और आज आदिवासी दिवस भी है। जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी तब आदिवासी दिवस के अवसर पर शासकीय अवकाश घोषित किया था और आदिवासी कार्यक्रम आयोजन के लिए एक लाख रुपए सरकार देती थी। आदिवासियों के लिए तमाम योजनाएं सरकार ने शुरू की थी, जो बीजेपी सरकार ने आते ही बंद कर दी आदिवासियों के साथ बीजेपी सरकार का अन्याय है, आज पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। जिस से निरंतर महंगाई बढ़ रही है केन्द्र की मोदी सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ रोजगार युवाओं को देने का वादा किया था जबकि पिछले सात सालों में 14 करोड़ युवा बेरोजगार हो गए हैं, इसी तरह किसान आंदोलन चल रहा है। पिछले सात महीने से किसान सड़कों पर धरना दे रहे हैं सरकार तीनों काले कानून को तत्काल वापस ले और महिलाओं पर अत्याचार के मामले में मप्र नंबर वन है, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार भी बंद होने चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बाबा भगवान दास सेंथिया, मनोज दैपुरिया, रामप्रकाश यादव, भगवती शर्मा, डॉ. वीरेन्द्र भदौरिया, संतोष त्रिपाठी, विनोद पंडित, संदीप मिश्रा, वीरेन्द्र यादव, अजब सिंह नरवरिया, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, आशुतोष शर्मा, नरसिंह नरवरिया, राजेश शर्मा, राजकुमार देशलहरा, थानसिंह यादव, दर्शन तोमर, राहुल कुशवाह, अंकित तोमर, सुरेश पाराशर, बॉबी शर्मा, प्रमोद शुक्ला, शालू पुरोहित, सोनू सिंह राजावत, रामजीलाल शाक्य, बलराम जाटव, शंकर जैन, संजीव बरुआ, अनीश कुरैशी, हिम्मत सिंह, कमलेश जाटव, तहसील खान, दीपचंद तिवारी, यतेन्द्र मिश्रा, हरिसिंह पटेल, रामसिया राठौर, चंद्रपाल सिंह परिहार, रमेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, देवेश शर्मा, सूरजपाल सिंह, रामसत्य त्यागी, राजू त्रिवेदी, सर्वेश यादव, संजय यादव, शिवम दुबे, कुलदीप भारद्वाज, अजय जैन, विक्की राजावत, डॉ. अमित जैन, अजय कुमार, यतेन्द्र कुमार, दुष्यंत सिंघई, विनोद जाटव, शिवांश शर्मा, आनंद शाक्य, योगेश शाक्य, रामहेत शाक्य, छोटेसिंह शाक्य, गोविन्द शाक्य, कुंअर सिंह गुर्जर, गोपाल सबिता, पिंटू शर्मा, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, मनोज जैन मामा, बृजेश जैन, ललेश शर्मा, सौरभ उपाध्याय, शंकर सिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।