भिण्ड, 09 अगस्त। नयागांव थाना इलाके के ग्राम टेहनगुर में बाढ़ प्रभावितों को शिफ्ट करने के दौरान वहां पर पदस्थ के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई। बात बढ़ी तो ग्रामीणों ने पटवारी के साथ हाथापाई भी कर दी। पुलिस ने पटवारी की रिपोर्ट पर आरोपीजनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सिंध नदी में आई बाढ़ के चलते ग्राम टेहनगुर में प्रशासनिक टीम द्वारा बाढ़ प्रभावितों को शिफ्ट करने का काम चल रहा था। हल्का पटवारी सौरभ राजावत पुत्र विनोद राजावत निवासी समीर नगर भिण्ड से ग्रामीणों ने व्यवस्थित तरीके से टेंट लगाकर बाढ़ प्रभावितों के लिए व्यवस्था कराने की बात कही। इस बात पर पटवारी भड़क उठा और ग्रामीणों से बहस करने लगा तो ग्रामीणों ने उसके साथ हाथापाई कर दी। पटवारी इस विवाद को लेकर नयागांव थाने पहुंचा और उसने अपने साथी पटवारियों को भी वहां बुलाकर ग्रामीणों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट एवं गाली गलौच आदि धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अड़ गया। इसी बीच वहां पहुंचे अन्य पटवारियों ने पुलिस थाने पर नारेबाजी भी की। आखिरकार थाना पुलिस ने रंजीत राजावत एवं विशम्भर राजावत निवासी ग्राम टेहनगुर के विरुद्ध भादवि की धारा 323, 294, 34, 506, 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।