भिण्ड, 09 अगस्त। शहर के राजहोली में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पति सहित चार ससुरालीजनों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रजनी उर्फ रागनी पत्नी संतोष बघेल उम्र 26 साल ने शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल आदर्शपुरम कॉलोनी, गोले का मन्दिर ग्वालियर में है। ससुराल के सभी लोग पति संतोष, सास नारायण देवी, ससुर अजान सिंह, देवर राघव बघेल निवासी आदर्शपुरम, कॉलोनी गोले का मन्दिर ग्वालियर उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त कर रहे थे। इसी वजह से वह वहां से चली आई और भिण्ड में राजहोली स्थित अपने मायके में रहने लगी। जब ससुराल के लोग बाज नहीं आए तब मजबूरन उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज कराना पड़ी। विवाहित की फरियाद पर शहर कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 506, 498ए, 294, 34 भादवि तथा 3/4 दहेज एक्ट के तहत अपराध क्र.405/21 पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।