भिण्ड, 09 अगस्त। विकास खण्ड अटेर क्षेत्र में बाढ़ संभावित ग्रामों में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान मेडीकल कॉलेज ग्वालियर के असिस्टेंट प्रो. डॉ. मनीष शर्मा, उनकी टीम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. बीआर आर्य, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी, डॉ. अवधेश सोनी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. जेएस राजपूत एवं क्षेत्रीय मेडीकल टीम उपस्थित रही। अटेर, स्योढ़ा, परा, चाम्हों, कोषण, चिलोंगा, मुकुटपुरा, नावली वृंदावन क्षेत्रों में भ्रमण दलों द्वारा निरंतर नगरानी की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने जानकारी देते बताया कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में लगातार मरीजों स्क्रीनिंग की जा रही है। लगभग 570 मरीजों को दवाईयां वितरित की गई है। लगभग एक हजार लागों की स्क्रीनिंग की गई एवं 150 लोगों की मलेरिया की जांच की गई है। साथ ही आवश्यकता अनुसार लोगों को दवा का वितरण किया जा रहा है। गांव-गांव में शुद्ध पानी हेतु क्लोरीन टैबलेट का उपयोग करवाया जा रहा है एवं मलेरिया दलों द्वारा लगातार दवा का छिड़काव किया जा रहा है तथा जनसमुदाय के बीच पंहुच कर पैमप्लेट के द्वारा एवं समझाइश देकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।