बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत कार्य हेतु निकायों को सौंपे दायित्व

आमजन जीवन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए करेंगे कार्य

भिण्ड, 09 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले के बाढ़ प्रभावित ग्रामों में राहत कार्य सुचारू रूप से संचालन, क्रियान्वयन एवं आम जन जीवन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका/ नगर परिषदों को सौंपे दायित्व सौंपे गए हैं।
इसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड को मुकुटपुरा, नावली वृन्दावन, खेराहट, बिण्डपुरा, कोषण की मडैय़ां, देवाला, खेरा श्यामपुरा, चिन्हाई, नगर पालिका परिषद मौ को ग्राम बछरोली, कछार, बरेठी खुर्द, बछरेठा, कछपुरा, मचल सिंह का पुरा, बरेठी, नगर परिषद अकोड़ा को ग्राम टेहनगुर, जखमोली, ककहरा, द्वार, मजरा दाह का पुरा, नगर पालिका परिषद लहार को ग्राम गिरवासा, ढीमरन का पुरा, सिजरोली, बेड़ा, अजनार, लगदुआ, लिलवारी, मढ़ोरी, पर्रायच, रोहानी सींगपुरा, बरहा, बरुआ एवं महुआ ग्रामों में मलवा की साफ-सफाई, दवाइयों का छिड़काव, मच्छर का प्रकोप न बढ़े इस हेतु फोगिंग कराना, मृत पशु यदि हो तो उनका निस्तारण कराना एवं स्थानीय रेवन्यू टीम, पंचायत टीम को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार नगर परिषद दबोह को कोंध की मडैय़ां, मड़वारी छोटी एवं बड़ी, इंदुर्खी, हिलगवां, पडोरा, दोहई, निवसाई, मेंहदा, मडैय़न, कुसुमरिया, बिछोली, नगर पालिका परिषद गोहद को तरसोखर, नावली हार, आकोन, अहरोली काली, नगर परिषद मेहगांव को सांदुरी, मुसावली, गहेली, गाता, भारौली कला, भारौली खुर्द, नगर परिषद गोरमी को कछपुरा, चौम्हों, नगर परिषद मिहोना को धौहर, मटियावली खुर्द, मटियावली छोटी, मटिवायली बड़ी, बड़ेतर एवं नगर परिषद फूफ को ग्राम नखलोली, मडैय़न, आंतो, रमा कोट, चिलोंगा, ज्ञानपुरा, बरही एवं कोषण में मलवा की साफ-सफाई, दवाइयों का छिडकाव, मच्छर का प्रकोप न बढ़े इस हेतु फोगिंग कराना, मृत पशु यदि हो तो उनका निस्तारण कराना एवं स्थानीय रेवन्यू टीम, पंचायत टीम को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है।