हरियाली अमावस्या पर उत्कृष्ट विद्यालय में पौधारोपण व संगोष्ठी आयोजित
भिण्ड, 08 अगस्त। हरियाली अमावस्या के अवसर पर शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों और शिक्षकों ने परिषद में पौधरोपण किया तथा एक्सीलेंस पार्क की साफ-सफाई कर पेड़-पौधो की निराई-गुड़ाई की। इस अवसर पर शहतूत, जामुन, अशोक, आंवला, अमरूद, फायकस, आम, नीम आदि के 30 से अधिक पौधे लगाए गए। अंकुर योजनांतर्गत छात्रों द्वारा पेड़ लगाकर उन्हें वायुदूत एप पर अपलोड किया गया।
संगोष्ठी में प्राचार्य पीएस चौहान ने कहा कि हरियाली अमावस्या के दिन पेड़ों की पूजा-अर्चना की जाती है। लोग पीपल, वटवृक्ष, तुलसी आदि की पूजा कर नए पौधे रोपकर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेते है। पेड़ पौधे लगाना पुण्य का कार्य है, इनसे हमे प्राणवायु ऑक्सीजन प्राप्त होती है। कृषि विज्ञान शिक्षक यतेन्द शर्मा ने कहा कि सावन का महीना पौधरोपण के लिए उपयुक्त माना जाता है, इसलिए अमावस्या के इस दिन अत्यधिक पेड़ पौधे लगाकर इसे हरियाली उत्सव के रूप में मनाते है। हमारे धर्मग्रंथों में इस बात का जिक्र है, एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने आभार व्यक्त करते हुए संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों को हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल कर सुरक्षा करने का संकल्प दिलवाया। उन्होंने कहा पौधे की देखरेख एक नवजात शिशु की तरह करनी होती है, तभी वह एक पेड़ का रूप ले पाता है। इस अवसर पर व्याख्याता आरबी शर्मा, एनसीसी प्रभारी उपेन्द्र सिंह भदौरिया, संजीव सिंह कुशवाह, सुरेन्द्र शर्मा, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, मनोज सिंह, धीरज त्रिपाठी, एसके जैन, आनंद द्विवेदी, पंकज शर्मा, विजय रायपुरिया, सुरेन्द्र बघेल सहित छात्र आदित्य जादौन, सौरभ, गिर्राज व्यास, प्रिंस चौहान, लल्लन वर्मा, उदय प्रजापति, विशाल शर्मा, शाहरुख खान, रानू चौधरी, प्राची, निकिता, आरती, गौरी भदौरिया, कंचन, साक्षी राजावत उपस्थित रहे।