भिण्ड, 08 अगस्त। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया नौ अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर अटेर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा करेंगे। मंत्री डॉ. भदौरिया सुबह 7.30 बजे अटेर क्षेत्र के ग्राम सिहुंडा, परा, अटेर में बाढ़ राहत के संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा करेंगे, मुकुटपुरा, नावली वृन्दावन, चौम्हों, कोषण, चिलोंगा आदि ग्रामों का अवलोकन करने के उपरांत शाम 5.30 बजे भिण्ड से कार द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।