अतिक्रमण हटाने के लिए थाना प्रभारी ने चलाया अभियान

भिण्ड, 01 अक्टूबर। गोरमी नगर में फैले हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए गोरमी थाना प्रभारी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया।


जानकारी के अनुसार गोरमी थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर ने नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगर के मुख्य मार्ग में फैले हुए अतिक्रमण को दूर करने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इसके तहत मुख्य मार्ग सदर बाजार में एवं भिण्ड-मुरैना मार्ग पर लगे हुए हाथ ठेले एवं अन्य प्रकार के अतिक्रमण को हटाया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि अतिक्रमण से ना केवल यातायात की व्यवस्थाएं प्रभावित होती है, बल्कि इनसे कई बार कई अप्रिय घटनाएं भी घटित हो जाती हैं, इस कारण यदि अपने नगर को स्वच्छ रखना है तो हमें इस अतिक्रमण को दूर करना होगा। यह अतिक्रमण ना केवल हम लोगों को प्रभावित करता है, बल्कि दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार करने आने वाले ग्रामीणों एवं अन्य लोगों को भी परेशानी का कारण बनता है। अतिक्रमण के चलते कई बार अप्रिय घटनाएं भी हो जाती है, इसलिए आप सभी से आग्रह है कि आप अपने मकान एवं दुकान के सामने किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें। देखने में आ रहा है कि अतिक्रमण के तौर पर फल सब्जियों एवं स्वल्पाहार के ठेले थोड़ी सी आर्थिक लाभ लेने के उद्देश्य से अपने-अपने घरों के सामने लगवा दिए जाते हैं, इससे यातायात की व्यवस्थाएं पूरी तरीके से चरमरा जाती है, मेरा सभी से विनम्र आग्रह है कि ऐसा करना एक कानूनन अपराध है, यदि आप ऐसा करते हैं तो अभी तो हम आपसे विनय पूर्वक आग्रह कर रहे हैं कि आगे आप पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए आप अपने मकान दुकान के सामने किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना होने दें, ताकि आप स्वयं सुरक्षित रहें और और भी सुरक्षित रह सकें।