गढ़ी में मावा बनाने वाली डेयरी पर की छापामार कार्रवाई

आरोपी डेयरी संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 25 सितम्बर। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिण्ड ने ग्राम गढ़ी में एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई कर वहां से भारी मात्रा में मिलावटी मावा बनाने वाली सामग्री बरामद की है। पुलिस ने फरियादिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर आरोपी डेयरी संचालक के विरुद्ध धारा 420, 272, 273 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीना बंसल को रविवार को मेहगांव थाने से सूचना मिली कि ग्राम गढ़ी स्थित यश डेयरी पर मिलावाटी मावा बनाया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम एवं पुलिस ने डेयरी का विधिवत निरीक्षण किया। जहां मिलावटी मावा का निर्माण होते पाया एवं डेयरी परिसर से लगभग 90 किलो मावा, एक टीन मे लगभग 10 किलो रिफाइंड पामोलिन ऑयल एवं एक केन में लगभग तीन लीटर दूध मिक्स संग्रहित पाया गया। डेयरी संचालक से खाद्य लाईसेंस/ रजिस्ट्रेशन मांगे जो उसने बाद में दिखाए जाने की कहा गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिलावट की शंका के आधार पर डेयरी परिसर से गवाह पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिहं भदौरिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम गठी तहसील मेहगावं भिण्ड के समक्ष दूध मिक्स, मावा एव डेयरी परिसर में पाए गए अपद्रव रिफाइंड पामोलिन ऑयल के खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिवत तीन नमूने जांच हेतु लिए गए एवं शेष बचे खाघ पदार्थों को नियमानुसार जब्त किया गया। जिनकी कुल कीमत लगभग 28 हजार 280 रुपए है। डेयरी परिसर में पाए गए अपद्रव्य/अपायकर पदार्थ से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि डेयरी संचालक जागेश्वर प्रजापति उक्त अपद्रव्य से मिलावटी मावा तैयार कर आमजनों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है एवं अपने इस मिलावटी मावा तैयार करने के अवैध कारोबार से अनैतिक आर्थिक लाभ प्राप्त कर आमजनों से धोखाधड़ी कर रहा है। डेयरी संचालक जागेश्वर प्रजापति पुत्र तेजसिहं प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी फर्म- यश डेयरी ग्राम गढ़ी के विरुद्ध भादंवि के धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।