पुणे की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 18 लोगों की मौत

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने से हुए भीषण हादसे की जांच की जाएगी। सबसे पहले आपको बता दें कि अगलगी की यह घटना पीरंगुट इलाके में स्थित एक इंडस्ट्रियल प्लांट में हुई। यह क्षेत्र मुल्सी तहसील के अंतर्गत आता है। इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई। अब इस मामले में पुणे के जिला कलेक्टर ने कहा कि आग लगने की घटना की जांच होगी। चार सदस्यों की एक कमेटी आग लगने की वजहों का पता लगाएगी और इस बात की भी जांच की जाएगी कि वहां पहले से आग लगने से बचने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे या नहीं पुणे के जिला कलेक्टर राजेश देशमुख ने घटनास्थल का दौरा भी किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘मैंने अगलगी की इस घटना की जांच के आदेश दिये हैं। मावल के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट इस कमेटी के प्रमुख होंगे। यह आदेश उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के दिशा-निर्देशों पर दिये गये हैं। डिप्टी सीएम ने कहा है कि जांच से आग लगने की कारणों का पता चल सकेगा और जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उनके बारे में पता चल सकेगा। जांच की दिशा सही तथ्यों को उजागर करने को लेकर होगी। इस घटना पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर संवेदना जाहिर की है। उन्होंने लिखा है, ”महाराष्ट्र के पुणे में फैक्ट्री में लगी आग के चलते मारे गए लोगों की खबर से आहत हूं। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना।’ पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। से मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये और इस घटना में घायल लोगों को पचास हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी।