भिण्ड, 31 जुलाई। लहार अनुभाग के श्यामपुरा गांव मे बीती रात चोरों ने एक घर के अंदर बंधी बकरियों को चोरी कर लिया। थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पतारसी आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार लहार-अमायन रोड पर स्थित श्यामपुरा गांव मे मुख्य सड़क पर ही रघुवर दोहरे पुत्र सरु दोहरे का मकान है, जिसके मुख्य द्वार पर शटर लगा हुआ है। फरियादी अपने परिवार के साथ खाना खाकर शुक्रवार रात करीब दस बजे सो गया था। गर्मी से राहत के लिए मुख्य द्वार की शटर आधी खोल ली थी। परिजनों के सोते ही अज्ञात चोर शटर में से घुसकर घर के अंदर प्रवेश कर गया और घर में बंधी बकरियों में से एक बकरी और एक बकरा चोरी कर ले गया। बकरा और बकरी की कीमत 15 से 16 हजार के बीच मे बताई गई है।