भिण्ड, 30 जुलाई। प्रदेश सरकार की कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति के तहत ग्राम खेरियावन गोहद निवासी राहुल बौहरे पुत्र स्व. महेश कुमार शर्मा को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला स्तरीय छानबीन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत पात्र पाए जाने पर प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की परिवीक्षा पर नियुक्ति की जाकर शा. हाईस्कूल झांकरी गोहद में पदस्थ किया गया है। यह नियुक्ति मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल आदेशानुसार प्रथम वर्ष 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष 80 प्रतिशत एवं तृतीय वर्ष 90 प्रतिशत राशि स्टायपेंड के रूप में देय होगी। परिवीक्षा अवधि सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर वेतनमान में वेतन दिया जाएगा।