कांग्रेस ने भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के कार्य विभाजन पर कसा तंज
भिण्ड, 30 जुलाई। मप्र भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के कार्य विभाजन में एक भी सिंधिया समर्थक को महत्वपूर्ण संगठन की जिम्मेदारी से दूर रखा गया है। इससे ये स्पस्ट हो गया है, राजनीतिक पहिचान और सम्मान देने वाली कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले कभी वफादार नहीं होते, जो आज कार्य विभाजन कर भाजपा ने ये संकेत दे दिए हंै।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा मप्र की जनता ने 15 वर्षों के कुशासन, माफिया और भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए कांग्रेस पार्टी को जनमत दिया था, लेकिन केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों ने न सिर्फ पार्टी बल्कि जनता के विश्वास को तोड़ा बल्कि लोकतंत्र की हत्या कर जनता के मत का खून किया। आज उसी का परिणाम है कि सत्ता में वापसी करने वालों को भाजपा ने कार्य विभाजन में शामिल न कर सरेराह अपमानित कर गद्दारों को उनके सही स्थान पर भेजना का काम किया। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि सिंधिया खुद और समर्थक विधायक तो मंत्री बन गए और उनके साथ अन्य नेताओं की हालत आज ठीक वैसी है जैसी सजावट के काम आने वाले टूटे फूटे खिलौने की, जो काम निकलने के बाद कबाड़े में रखी बस्तुओं की होती है, इससे ऐसा लगता है कि जैसे दूध में शक्कर ठीक से घुली नहीं।