भिण्ड, 30 जुलाई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत संतोषी माता मन्दिर के पास भिण्ड कोई व्यक्ति सात हजार रुपए सहित पर्स चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो संदेहियों के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजकुमार पुत्र सरनाम कुशवाह उम्र 29 साल निवासी सीतानगर बीटीआई रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर में वह संतोषी माता मन्दिर के पास से गुजर रहा था, तभी वहां पर उसे संदेही अतुल पुत्र धर्मेन्द्र कंजर निवासी करेल मैनपुरी उप्र एवं सौरव पुत्र खेमराज जाटव निवासी जसवंत नगर इटावा उप्र मिले, जो फरियादी से बातचीत करने लगे, इसी दौरान किसान ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया, जिसमें सात हजार रुपए रखे थे। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर संदेहियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।