एक पक्ष के तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भिण्ड, 30 जुलाई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत ऑफीसर कॉलोनी के पास इटावा रोड पर गाड़ी में सवारी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की नीयत से कट्टे से फरियार कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के फरियादियों की की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं मे क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी हरेन्द्र पुत्र सुभाष चन्द्र वाजपेयी उम्र 38 निवासी गोविन्द नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह वह ऑफीसर कॉलोनी के पास इटावा रोड पर अपने वाहन में सवारियों को बिठा रहा था, तभी आरोपीगण प्रदीप पुत्र दर्शन सिंह यादव, सोनू पुत्र रामप्रकाश एवं पिंकू पुत्र प्रहलाद यादव निवासीगण दीनपुरा थाना देहात भिण्ड आए और गाली गलौज कर सवारियों को गाड़ी में नहीं बैठाने के लिए कहने लगे, जब फरियादी ने गाली देने मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायरिंग कर दी। जिसकी एक गोली फरियादी के कान के बगल से निकल गई और वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 336, 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी प्रदीप पुत्र दर्शन सिंह यादव उम्र 22 साल निवासी दीनपुरा भिण्ड की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी हरेन्द्र पुत्र सुभाष चन्द्र वाजपेयी निवासी गोविन्द नगर भिण्ड के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।