श्रावणमास की बहार आई, त्योहारों की भरमार लाई

महिला काव्य मंच ग्वालियर की मासिक गोष्ठी आयोजित

ग्वालियर, 30 जुलाई। महिला काव्य मंच ग्वालियर इकाई की मासिक गोष्ठी (जुलाई माह) का आयोजन गुरुवार को वर्चुअल गोष्ठी में ‘सावन आया झूम के’  व्हाट्सएप समूह पर अपनी मधुर आवाज में महिला कवयित्रियों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत रचनाओं की प्रस्तुतियां दीं। इस आयोजन में सरस्वती वंदना डॉ. रेणु उपाध्याय ने की। अतिथि स्वागत मंच की राष्ट्रीय सचिव डॉ. ज्योत्स्ना सिंह एवं सीता पवन चौहान ने किया। अध्यक्ष पद पर डॉ. रेनु उपाध्याय एवं मुख्य अतिथि डॉ. प्रतिभा त्रिवेदी, विशिष्ट अतिथि डॉ. कृष्णा सिंह विराजमान रहीं एवं आभार डॉ ज्योत्स्ना सिंह राजावत तथा संचालन डॉ. निशी भदौरिया ने किया है।


सभी की रचनाएं श्रावण मास की हरियाली तीज, नाग पंचमी, रक्षाबंधन और शिव आराधना से शुरू होकर सावन के झूलों संग परवान चढ़ती हुई गोष्ठी उत्साह और आनंद से लबालब हो गई है। गोष्ठी में काव्य पाठ करने वाली बहनों में आ. रचना पटवर्धन, मनीषा गिरि, सुनीता यादव भोपाल, अर्चना बामनगया, शिमला शर्मा, लक्ष्मीप्रिया, प्रेरणा परमार तृष्णा, संगीता गुप्ता, सीता पवन चौहान, पुष्पा मिश्रा आनंद, उमा उपाध्याय, डॉ. चंदा गुप्ता नेह, डॉ. अर्चना कंसल, प्रो. मीना श्रीवात्सव पुष्पांशी, सुषमा खरे, सुबोध चतुर्वेदी, आरती आचार्य, डॉ. मंजुलता आर्य, विभा भटोरे इन्दौर, डॉ. निशी भदौरिया, डॉ. ज्योत्स्ना सिंह राजावत, आशा पाण्डेय, चंदादेवी जबलपुर ने श्रेष्ठ प्रस्तुतियां दीं। किरन सोनी, शिमला शर्मा और पटल की सभी बहनों ने सावन पर झमाझम बारिश का खूब लुत्फ उठाया।