संयुक्त मोर्चा ने जनपद पंचायत परिसर में अद्र्ध नग्न होकर किया प्रदर्शन

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी

मेहगांव, 29 जुलाई। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मेहगांव जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। साथ ही जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल के सामने किया प्रदर्शन कर आवास व विकास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया को ज्ञापन भी सौंपा गया।
जनपद पंचायत मेहगांव में पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष बृजेश सिंह भदौरिया, सहायक सचिव संगठन के अध्यक्ष गिर्राज सिंह बैस के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने चरणबद्ध आंदोलन में गुरुवार को अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए मप्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही स्थानीय नगरीय आवास एवं विकास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया को ज्ञापन सौंपा। जिस पर राज्यमंत्री ने कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण पंचायत विकास मंत्री से इन मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने के लिए चर्चा करेंगे। इस आंदोलन में ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक, एडीईओ संगठन, एनआरएलएम, वाटर सेट, कंप्यूटर ऑपरेटर, पीएम आवास, स्वच्छ भारत जैसे प्रमुख 18 संगठन शामिल हैं। कर्मचारियों का कहना है कि मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। इन संगठनों की हड़ताल के कारण ग्राम पंचायत स्तर के सभी कार्य जैसे कि पीएम आवास मनरेगा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाएं जैसे सभी काम अधर में लटक गए हैं।