भिण्ड क्षेत्र में पिछले वर्ष के मुकाबले अब तक पांच गुना अधिक वर्षा
भिण्ड, 29 जुलाई। भिण्ड जिले में गत एक जून से 29 जुलाई तक 368.5 मिमी औषत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दुगनी वर्षा हुई है। जिले में इस वर्ष अभी तक 368.5 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है पिछले वर्ष इसदौरान 185.1 मिमी औसत वर्षा हुई थी। इसी के साथ भिण्ड नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पिछले वर्ष के मुकाबले अब तक लगभग पांच गुना अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। अब तक भिण्ड में 529 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है जब कि पिछले वर्ष इस दौरान 117 मिमी वर्षा हुई थी।
अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड के अनुसार यह औषत वर्षा जिले के भिण्ड में 529 मिमी, अटेर में 391 मिमी, मेहगांव में 401 मिमी, गोहद में 330 मिमी, लहार में 240 मिमी, रौन में 308 मिमी, मिहोना में 380 मिमी, मौ में 417 मिमी एवं गोरमी में 321 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसका औसत 368.5 मिमी है। जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिमी है। जिले में गुरूवार की वर्षा भिण्ड में 66 मिमी, अटेर में 50 मिमी, मेहगांव में 85 मिमी, गोहद में 144 मिमी, लहार में 26 मिमी, रौन में 40 मिमी, मिहोना में 42 मिमी एवं मौ में 56 मिमी, गोरमी में 80 वर्षा दर्ज की गई है, जिसका औसत 65.4 मिमी है।