शादी कराने के नाम पर ठगे 90 हजार रुपए

पांच आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज

भिण्ड, 29 जुलाई। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.तीन कचनाव रोड गोरमी निवासी एक युवक से कुछ लोगों शादी कराने के नाम पर 90 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर पांच आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 120बी भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सोनू पुत्र रमेश चंद जैन उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्र.तीन कचनाव रोड गोरमी ने पुलिस को बताया कि गत बुधवार को उसके घर पर आरोपीगण ऊदल सिंह खटीक निवासी समाधिया कालोनी बाड़ा ग्वालियर, जितेन्द्र पुत्र परमानंद के रत्नागर निवासी जनकगंज कदम साहब का बाड़ा ग्वालियर, अरुण पुत्र हरी खटीक निवासी काली माता के पास वार्ड क्र.नौ भितरवार, अनीता निवासी ग्वालियर एवं एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर पर आए और शादी कराने की बात कही। आरोपियों ने कहा कि शादी में लगभग एक लाख रुपए का खर्चा आएगा। जिस पर फरियादी ने आरोपियों को 90 हजार रुपए एडवांस में दे दिए और शुक्रवार को आरोपीगण रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।