आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों भोजन की गुणवत्ता देखी

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी में बच्चों के साथ बैठकर भोजन सहित दी जा रहीं अन्य सुविधाओं के संबंध में बात की

भिण्ड, 06 अगस्त। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र क्र.दो गोहद का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए बनाए गए भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र पर सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता और मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से किया जाए। इसी के साथ उन्होंने एनीमिया कुपोषित बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर, आमला कैंडी एवं आईअर्न फॉलिक सिरप भी वितरित किए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने आंगनबाड़ी में बच्चों के साथ बैठकर भोजन सहित अन्य दी जा रही सुविधाओं के संबंध में बात की। उन्होंने बच्चों से चर्चा कर डायग्राम के माध्यम से न्यूमेरिकल, हिन्दी एवं अंग्रेजी वर्णमाला, प्राथमिक शिक्षा के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सिंघवारी आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने आंगनवाड़ी केन्द्र सिंघवारी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।