भिण्ड, 29 जुलाई। जिले के देहात एवं मिहोना थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल नौ आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्रांतर्गत यादव नगर बी ब्लॉक भिण्ड निवासी फरियादी अंश पुत्र शिवदयाल यादव उम्र 17 साल ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम को वह अपने घर जा रहा था तभी आपसी रंजिश के चलते आरोपीगण अजय उर्फ बल्लू, निशांत उर्फ छोटू, टिल्लू उर्फ गडरिया एवं उमेश यादव निवासी हैवतपुरा भिण्ड ने उसे संत विवेकानंद स्कूल के पास घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 341, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ररी में हिस्सा बटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों में विवाद हो गया। जिसमें प्रथम पक्ष के फरियादी अजय सिंह पुत्र आदित्य बाबू परिहार उम्र 29 साल ने पुलिस को बताया कि आरोपीगण अनुज पुत्र आदित्य बाबू निवासी ग्राम ररी, राज एवं सुमित निवास गार जालौन उप्र ने उसके घर के सामने गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी अनुज पुत्र आदित्य बाबू परिहार उम्र 32 साल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगण अजय सिंह पुत्र आदित्य बाबू निवासी ररी एवं आशू निवासी कौचलाना जालौन उप्र के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादविके तहत क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।