पौधारोपण का लो संकल्प, प्रकृति बचाने का यही विकल्प : भारद्वाज

भिण्ड, 28 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य भारत के छात्र नेता अमन भारद्वाज ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। जिसमें उन्होंने देश के सभी नागरिकों से पौधारोपण के प्रति निवेदन कर कहा कि वर्तमान समय पौधारोपण के लिए उचित समय है, इसलिए हम सभी एक-एक पौधें को गोद लेकर उसका रोपण एवं संरक्षण करना अति आवश्यक है।
भारद्वाज ने कहा कि अगर हमने पौधरोपण नहीं किया या वृक्षों का संरक्षण नहीं किया तो इसका भयानक परिणाम भुगतना पड़ेगा। हाल ही में कोरोना ने ऑक्सीजन के महत्व का हम सभी को एहसास करा दिया है, हम सभी को वृक्षों के प्रति जागरुकता के साथ पौधरोपण करना आवश्यक है। वर्तमान समय में हम सभी को पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। क्योंकि प्रकृति को बचाने का सिर्फ यही विकल्प है। अभी भी समय है पृथ्वी को बचा लो, हर एक मानव एक-एक पेड़ तो लगा लो, अब वृक्षों को गोद लेने का समय आ गया है। मानव के जन्म से मृत्यु तक सारी आवश्यकताएं वृक्ष से ही पूरी होती है।